श्री ब्रह्माजी का मन्दिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास
श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ-आसोतरा वाया बालोतरा जिला बाड़मेर
पद का नाम:
कंप्यूटर ओपेरटर
योग्यता:
BCA, MCA, PGDCA, Bsc IT या कोई अन्य कंप्यूटर डिग्री/प्रमाणपत्र।
अनुभव:
2 से 5 वर्ष
संपर्क:
श्री रामसिंहजी मोटूसिंहजी राजपुरोहित (+91 98294 64887)
श्री तुलछारामजी महाराज श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतराका 44 वाँ चातुर्मास व्रत समारोह
Important Notice
भोजनशाला
भोजनशाला
खेतेश्वर दाता की तपस्या और उपदेशों के अनुकुल भोजनशाला, सुचारू और निःशुल्क है।
प्रारंभ में भोजनशाला का स्वरुप:-
प्रारंभ में भोजनशाला ब्रह्माजी मन्दिर शिवधुणा के पीछे हुआ करता था। धीरे-धीरे भक्त भाविकों की संख्या बढ़ती गयी तो ब्रह्माजी मंदिर के पास सटी हुयी मठ में भोजनशाला शुरू की गयी।
प्रमुख विशेषता: उस समय शुद्ध घी को टांके में स्टोर करके रखा जाता था तथा बड़े गोबर गैस प्लान्ट से खाना पकाया जाता था।
भक्त भाविकों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए उसके पास टिन शेड वाली भोजनशाला शुरू की गयी जिसमें सुव्यवस्थित पुरस्कारी व्यवस्था, बर्तन धोने, भोजन पकाने की समस्त प्रकार की व्यवस्था थी। जिसमें स्त्रियों और पुरषो के लिए अलग-अलग भोजनशालायें है।
वर्तमान में भोजनशाला का स्वरुप:-
पिछले कुछ चार-पांच वर्ष से एक अत्याधुनिक विशाल भोजनशाला का निर्माण किया गया है। जो पूर्ण सुविधाजनक नक्शे से बनाया गया है।
प्रमुख विशेषता:
भोजनशाला पूरा कंक्रीट से बनाया गया है ।
इसमें हाथ धोने, पुरस्कारी करने, उपवास हेतु अलग व्यवस्था है।
भोजनशाला में हर पूर्णिमा व बड़े-बड़े कार्यक्रम होने पर भोजन की व्यवस्था रखी जाती है।
बरसी महोत्सव पर भोजनशाला के लिए अग्रिम बोलियां ली जाती है। बोली लगाने वाले लाभार्थीं परिवार का हर पूर्णिमा व अन्य अवसर पर बाहर बेनर लगता है।
बरसी महोत्सव, हर पूर्णिमा व अन्य बड़े कार्यक्रम में राजपुरोहित समाज के गांवों द्वारा भोजनाशाला में पुरूस्कारी व मन्दिर परिसर व आस-पास की साफ-सफाई हेतु हर गांव सेवा देता है जिसमें 200 से 300 लोग मिलकर इस सेवा का लाभ लेते है व सेवा देने वालों को गुरूमहाराज अपने हाथों प्रसाद वितरित कर अपने श्रीमुख से खुशहाली की कामना करते है व सेवाभावियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाते हैं।